नताशा समेत इन 3 अभिनेत्रियों ने दूसरे धर्म के क्रिकेटर्स को बनाया अपना जीवनसाथी, एक की शादी अभी भी बरकरार

Hardik Natasa, Zaheer Khan Sagarika Ghatge, Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani Indian actresses inter religion marriage with cricketers
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (photo credit: instagram/@hardikpandya93)

Bollywood Actress Inter Religion Marriage with Cricketers: कहते हैं कि प्यार में जाति, धर्म, उम्र, यहां तक कि देश परदेश कुछ नहीं दिखता है। वह तो बस जिससे होना होता है, हो ही जाता है। प्यार के मामले में भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहे हैं। अलग जाति, धर्म में प्यार किया तो अपने प्यार को शादी का नाम भी दिया लेकिन इन सबके बावजूद शादी टिक नहीं पाई। इसी कड़ी में ऐसे तीन भारतीय क्रिकेटर्स के बारें में बताएंगे, जिन्होंने अपने से अलग धर्म में शादी रचाई। इस लिस्ट में जो तीन क्रिकेटर्स हैं उनमें से दो क्रिकेटर्स का तलाक हो गया वहीं एक की शादी अभी भी बरकरार है। आईए देखते हैं कौनसी हैं वो तीन जोड़ियां:–

Ad

हार्दिक पांड्या और नताशा

हार्दिक पांड्या और नताशा दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। जहां क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हिंदू धर्म से आते हैं, वहीं नताशा स्टेनकोविक क्रिश्चिन धर्म से हैं। इसके बावजूद दोनों ने धर्म की दीवार को तोड़कर अपने प्यार को शादी के रिश्ते में बदल दिया। मई 2020 में दोनों ने शादी की और जुलाई में दोनों एक बेटे के माता-पिता बन गए जिनका नाम है अगस्त्या। मगर चार साल में ही दोनों अलग हो गए और यह शादी टिक नहीं पाई। 18 जुलाई बीते गुरुवार को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से इसकी पुष्टि की।

Ad

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की प्रेम कहानी काफी अलग है। अजहर मुस्लिम घराने के हैं तो संगीता हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं। जब अजहरुद्दीन को संगीता से प्यार से हुआ था तब अजहरुद्दीन दो बच्चों के पिता भी थे। अजहरुद्दीन ने अपनी मोहब्बत का जिक्र अपनी पत्नी नौरीन से किया तो नौरीन ने अजहर से तलाक लेकर अजहर और संगीता के रास्ते से हट गई। तलाक के बाद अजहर और संगीता ने 1996 में शादी की। इतना सब करने के बाद भी दोनों की शादी नहीं टिक पाई और शादी के 14 साल बाद 2010 के दौरान अजहर और संगीता आपसी सहमति से अलग हो गए।

Ad

जहीर खान और सागरिका घटगे

जहीर खान और सागरिका घटगे की शादी नवंबर 2017 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी थी और युवराज सिंह की शादी में इसके चर्चे शुरू हो गए थे। मगर दोनों का धर्म अलग था। सागरिका हिंदू राज घराने से थीं तो जहीर मुस्लिम। ऐसे में सागरिका के घर वाले तो जहीर को लेकर मान गए मगर भारतीय क्रिकेटर को काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

अंत में जहीर खान के घरवाले सागरिका की फिल्म चक दे इंडिया देख कर प्रभावित हुए और दोनों ने अलग–अलग धर्म के होने के बावजूद एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। दोनों की शादी को नवंबर में 7 साल हो जायेंगे। फैंस बिल्कुल चाहेंगे कि दोनों के बीच यह प्यार हमेशा बना रहे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications