Mrunal Thakur About Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से हर किसी के पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं। बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस हो या आम फैन हर कोई विराट का फैन है। मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ किंग कोहली अपने ड्रेसिंग सेंस और लग्जरी लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। इतना ही नहीं फैंस विराट कोहली के ड्रेसिंग सेंस, हेयर स्टाइल को फॉलो तक करते हैं।विराट कोहली की तारीफ बॉलीवुड में अक्सर होती रहती है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके प्यार में पागल थी।'विराट कोहली के प्यार में पागल थी'एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने कहा, ''एक समय था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मेरा भाई विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन था और वह उनका हर मैच देखते था। अपने भाई की वजह से मुझे भी क्रिकेट पसंद आने लगा।मेरे पास लगभग पांच साल पहले उनके साथ एक स्टेडियम में लाइव मैच देखने की सुखद यादें हैं। मुझे याद है कि मैंने नीली जर्सी पहनी हुई थी और टीम इंडिया को चीयर कर रही थी। आज की बात करें तो, मैं जर्सी जैसी क्रिकेट आधारित फिल्म का हिस्सा हूं। यह बहुत ही सुखद संयोग है।” View this post on Instagram Instagram Postभाषा समझ ना आ पाने की वजह से बीच में छोड़ने वाली थी फिल्महाल ही में 1 अगस्त को मृणाल ठाकुर ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा मृणाल ठाकुर ने कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया है। मृणाल ने सीता रामम से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया था। मृणाल की यह फिल्म बहुत हिट साबित हुई थी। सीता रामम में मृणाल ठाकुर के साथ दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आये थे। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस हिट फिल्म को बीच में ही मृणाल ने छोड़ने का मन बना लिया था क्योकिं मृणाल को तेलूगु भाषा समझ नही आ रही थी।