भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का आनंद लेने MCG पहुंचीं दो बॉलीवुड एक्ट्रेस, फैंस का बनाया दिन

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Sonakshi Sinha and Karishma Tanna visits MCG to watch IND vs AUS Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और दर्शक दीर्घा की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अभिनेत्री करिश्मा तन्ना नजर आईं। जैसे ही यह दोनों अभिनेत्रियां दर्शक दीर्घा में पहुंची वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई। एक तस्वीर के माध्यम से आपको दिखाते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का रोमांच भरा नजारा।

Ad

बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा और करिश्मा तन्ना

सोशल मीडिया पर मेलबर्न क्रिकेटर ग्राउंड की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी क्रिकेट का आनन्द लेती हुई नजर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने वहां मौजूद क्रिकेट फैंस के साथ भी खूब मस्ती की, उनके साथ सेल्फी ली। वहीं सोनाक्षी के साथ खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को भी मैच का आनंद लेते हुए MCG में देखा गया। इन अभिनेत्रियों ने मैच के साथ-साथ आसपास के वातावरण को काफी एंजॉय किया। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी हैं।

Ad

पहले भी लग चुका है बॉलीवुड का जमावड़ा

ऐसा ही कुछ नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा मैच के दौरान 14 दिसंबर को देखने को मिला था। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई बॉलीवुड सितारे स्टेडियम के स्टैंड में नजर आए थे। बॉलीवुड के सितारों में प्राची देसाई, कबीर खान, सैय्यामी खेर, और इशान खट्टर जैसे सितारे मौजूद थे। इसी के साथ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे, खुद जहीर खान के अलावा इनके साथ ही भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं थीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications