Tamanna Bhatia Affair Rumours: क्रिकेट जगत के अफेयर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। क्रिकेटर्स की अधिकतर लव स्टोरी तो बॉलीवुड हसीनाओं के साथ ही सुनाई पड़ती हैं। सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि बाहरी क्रिकेटर्स जैसे बांग्लादेशी खिलाड़ी, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी भारतीय बॉलीवुड हसीनाओं के प्यार में अपना दिल हार बैठे थे। कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड क्रिकेटर्स से प्यार भी किया और शादी भी की, लेकिन कुछ क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी सिर्फ सुर्खियों तक ही सीमित रह गईं।कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनकी शादी भी हो गई लेकिन उनकी लव स्टोरी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में आपको कहानी के बारे में बताएंगे, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी दोनों क्रिकेटर्स का नाम शामिल है। एक समय था जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड हसीना तमन्ना भाटिया के अफेयर के चर्चे थे। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ भी तमन्ना भाटिया के लिंकअप की खबरे थीं।विराट कोहली और तमन्ना भाटिया का अफेयरदरअसल, ऐसा माना जाता है कि तमन्ना भाटिया और विराट कोहली एक वक्त रिलेशनशिप में थे। बहरहाल, तमन्ना भाटिया और विराट कोहली ने साल 2012 में एक साथ विज्ञापन शूट किया था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में थे। इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही। वहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया से उनके और विराट के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने और विराट ने साथ में एड शूट किया है लेकिन लेकिन इसके बाद हम दोनों कभी नहीं मिले। हां, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली के साथ विज्ञापन शूट करना मजेदार अनुभव रहा। View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ भी जुड़ा था नामदरअसल, तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप की खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि तमन्ना भाटिया एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। वह कई मौकों पर विजय वर्मा के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। वहीं तमन्ना भाटिया का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग भी जुड़ चुका है।