ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज बताया, कुलदीप यादव को पसंदीदा गेंदबाज बताया। हॉग से एक फैन ने ट्विटर पर उनसे पसंदीदा बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर और ऑलराउंडर के बारे में पूछा। हॉग ने भी अपने सभी पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया। ब्रैड हॉग ने महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया, तो बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर और फील्डर के तौर पर उन्होंनेर रविंद्र जडेजा को चुना। हॉग ने कोहली के बारे में कहा कि सभी अवसरों के लिए कोहली ही बेस्ट रहेंगे। धोनी को उन्होंने बेस्ट विकेटकीपर में से एक कहा। रविंद्र जडेजा को तो हॉग ने उन्हें ऑलटाइम बेस्ट फील्डर बताया। यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने मेडिकल स्टाफ को समर्थन देने के लिए उठाया बड़ा कदम, विराट कोहली को भी किया चैलेंजरविंद्र जडेजा को उन्होंने बेस्ट ऑलराउंडर भी बताया और यह भी कहा कि उन्हें जडेजा का एटिट्यूड काफी पसंद है। Batsman - Kohli (for all occasions)Bowler - Kuldeep Wicket Keeper - Dohni (some of the best hands in the business.Field - Jadeja (best fielder India has ever had)Allrounder - Jadeja (love his attitude)#hoggytime https://t.co/fEiBkcV3So— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 31, 2020इसके अलावा एक फैन ने ब्रैड हॉग से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड के बारे में पूछा। इसको लेकर हॉग ने कहा यह विराट कोहली ही रहेंगे, क्योंकि रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक उनके ही हैं। इससे पहले ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर सवाल-जवाब देते हुए ही पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज चुना। Kohli has to be, most 100s chasing down totals. https://t.co/qUjko4MpY1— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 31, 2020ऑस्ट्रेलिया के लिए 1996 से लेकर 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले ब्रैड हॉग ने 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं। हॉग ट्विटर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार फैंस के सवालों के जवाब देते रहते हैं। आपको बता दें कि इस समय कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर समत बिता रहे हैं और फैंस से भी बातचीत कर रहे हैं। इस समय काफी जगहों पर लॉकडाउन लगा हुआ है और इसका अंत कब होगा, इसका पता किसी को भी नहीं है।