न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ब्रेट ली (Brett Lee) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वैगनर ने कहा है कि उन्हें ब्रेट ली का सेलिब्रेशन काफी ज्यादा पसंद है और वो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।दरअसल आईसीसी की तरफ से वैगनर को बेस्ट विकेट सेलिब्रेशन के बारे में बताने के लिए कहा गया। इसके जवाब में नील वैगनर ने ब्रेट ली के सेलिब्रेशन को 10 में से 10 प्वॉइंट दिए हैं। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नील वैगनर ने कई प्लेयर्स के सेलिब्रेशन के बारे में बताया।ये भी पढ़ें: एलेक्स हेल्स ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, दिग्गज ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में किया कमालBrett Lee - 🔟Mohammad Amir - ❓Katherine Brunt - ❓Neil Wagner plays judge and rates some famous bowling celebrations 👨‍⚖‍ #WTC21 #INDvNZ pic.twitter.com/zqcM38kzK6— ICC (@ICC) June 23, 2021ब्रेट ली को लेकर नील वैगनर का बड़ा बयानवैगनर से जब ब्रेट ली के सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,ब्रेट ली एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें मैं काफी मानता हूं। जब मैं बड़ा हो रहा था तो उस वक्त उन्हें देखना काफी पसंद करता था। वो जिस पेस पर बॉलिंग करते थे उस पेस पर गेंदबाजी करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। पर्दे के पीछे कई सारी चीजें होती हैं जैसे कि जिम में हार्ड वर्क, फिटनेस का ख्याल रखना।आपको बता दें कि नील वैगनर इस वक्त भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान दो विकेट चटकाए थे।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की अगर बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास अभी 32 रनों की लीड है। विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा। ये भी पढ़ें: अगर हमारी टीम की लीड थोड़ी और होती तो ज्यादा बेहतर होता, न्यूजीलैंड के गेंदबाज का बयान