वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सचिन तेंदुलकर की एक पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा ने सचिन तेंदुलकर की उस 241 रनों की पारी का जिक्र किया है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था। लारा ने तेंदुलकर की उस पारी को सबसे अनुशासित पारी बताया है।एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लारा ने कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना और उसके बाद आगे 24 साल तक खेलते रहना। ये वाकई में अविश्वसनीय है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेली हैं लेकिन जिस तरह की नाबाद 241 रनों की पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली थी वो सबसे अनुशासित और दृढ़ निश्चय वाली थी।ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने बताया कि जब राहुल द्रविड़ ने पहली बार उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा था तो क्या कहा थातेंदुलकर की उस पारी का उदाहरण देते हुए ब्रायन लारा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी लोगों से अनुशासन में रहने की अपील की। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस पारी में 436 गेंद पर नाबाद 241 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 705 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। View this post on Instagram @sachintendulkar Not was but IS one of the Greatest to have played our glorious game. We can all learn the discipline needed to COMBAT anything in life from this performance 241 not out vs Australia. #playsafe #backagainstwall A post shared by Brian Lara (@brianlaraofficial) on Apr 2, 2020 at 10:09am PDTआपको बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है और उससे बचने के लिए सभी दिग्गज खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस पूरी तरह से पैर पसार चुका है और इसी वजह से इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा और हर खेल इस वक्त बंद है। जितने भी खिलाड़ी हैं वे सभी लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से जागरुकता फैला रहे हैं।