IND vs ENG: इंग्लैंड की घिनौनी हरकत आई सामने, ब्राइडन कार्स ने की बॉल टैंपरिंग की कोशिश! वायरल हुआ वीडियो 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Brydon Carse accused of ball tampering Manchester Test: मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पांचवें दिन का खेल रोमांचक होने वाला है, क्योंकि केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी जमी हुई है और हार के खतरे के बीच दोनों ने ड्रॉ की उम्मीद जगा दी है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, जिससे स्कोर पहले ही ओवर में 0/2 हो गया। हालांकि, फिर राहुल और गिल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया। इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स से कुछ ऐसा हो गया, जिससे अब उन पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लग रहा है।

Ad

ब्राइडन कार्स ने किया बॉल टैंपरिंग का प्रयास?

दरअसल, भारत को पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खोना पड़ा। इसके बाद जिम्मेदारी केएल राहुल और शुभमन गिल पर थी। इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया। पारी का 12वां ओवर ब्राइडन कार्स डालने आए। इस ओवर की अंतिम गेंद को गिल ने डिफेंड किया और जो गेंदबाज के बाईं तरफ गई। कार्स ने गेंद को पैर से रोकने का प्रयास किया और इस दौरान उन्होंने अपने जूते से गेंद को दबा दिया। जूते के स्पाइक्स नुकीले होते हैं ऐसे में गेंद की शेप बिगड़ सकती थी। अब कार्स ने यह जानबूझ कर किया या फिर अनजाने में लेकिन उनकी इस हरकत पर सवाल जरूर उठ रहे हैं।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

राहुल और गिल ने भारत की कराई वापसी

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने भारत को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके दे दिए लेकिन फिर केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने बखूबी पारी को संभाला। इन दोनों ने आखिरी के दो सेशन में डटकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को एक भी सफलता हाथ नहीं लगने दी। इस जोड़ी ने अविजित शतकीय साझेदारी की और स्टंप्स तक भारत ने 174/2 का स्कोर बनाया। राहुल ने 87 और गिल ने 78 रन बनाए। पांचवें दिन इनके पास शतक का मौका होगा, वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि ये जोड़ी ज्यादा से ज्यादा देर मैदान पर टिकी रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications