RCB के खिलाड़ी ने टीम को दिलाई एकतरफा जीत, अपनी तूफानी पारी में जड़े 5 छक्के 

Photo Credit: X@AdvocateMessi
Photo Credit: X@AdvocateMessi

Scotland vs Australia, 3rd T20I match Report: एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, जवाब में मेहमान टीम ने इस टारगेट को 17वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैमरन ग्रीन (62* रन, 39 गेंद और 3 विकेट ) शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बने।

Ad

कैमरन ग्रीन ने की शानदार गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओली हेयर्स के रूप में 18 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। वह 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉर्ज मंसी और ब्रैंडन मक्मलेन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन की अहम साझेदारी निभाई। कैमरन ग्रीन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। मंसी 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मक्मलेन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद में 56 रन बनाए। इनके स्कॉटलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका। मेजबानों ने पूरे ओवर खेलकर 149/9 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्रीन ने चार ओवर के स्पेल में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Ad

कैमरन ग्रीन ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

ऑस्ट्रेलिया टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। 18 के स्कोर पर कंगारू टीम ने अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। ट्रेविस हेड 12 रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना अपना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्रीन ने पारी को संभाला। मार्श 23 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वहीं, ग्रीन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। टिम डेविड ने भी 14 गेंदों में 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को 17 वें ओवर में जीत दर्ज करने में मदद की। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली करी ने अबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications