Nicholas Kirton arrested in drug case: आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। युवा कैरेबियाई बल्लेबाज को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी के पास लगभग नौ किलो गांजा बरामद हुआ है। इसके बाद उसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दरअसल यह मामला कनाडा के कप्तान निकोलस कीर्टन का है जो काफी पहले ही बारबाडोस छोड़कर कनाडा चले गए थे। हालांकि वह बारबाडोस जाते रहते हैं। उनकी गिरफ्तारी भी बारबाडोस के ग्रैंटले एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई है। कनाडा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस मामले की पुष्टि कर दी है।
कनाडा के नियमों के हिसाब से व्यक्तिगत उपयोग के लिए 57 ग्राम गांजा रखने की अनुमति है, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ले जाने या बहुत अधिक मात्रा में रखना अपराध है। कीर्टन के रिपोर्ट्स के मुताबिक लीगल लिमिट से 160 गुना अधिक गांजा प्राप्त हुआ है। अब उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना तय है।
क्रिकेट कनाडा ने अपने बयान में कहा, बोर्ड को नेशनल टीम के खिलाड़ी निकोलस कीर्टन पर लगे हालिया आरोपों और उनके हिरासत में लिए जाने की जानकारी है। हम परिस्थितियों पर करीबी निगाह बनाए हैं और जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं उन्हें फॉलो कर रहे हैं। क्रिकेट कनाडा पारदर्शिता बनाए रखेगी और जो भी डिटेल्स सामने आएंगी उन्हें सार्वजनिक करेगी। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और खेल के भीतर ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को कायम रखने में दृढ़ रहेंगे। इस मामले के बीच हम जनता को निश्चिंत करना चाहेंगे कि हमारी नेशनल टीम आने वाले नॉर्थ अमेरिका कप की तैयारी में बिना किसी बाधा के जुटी हुई है।
बारबाडोस में जन्में बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज कीर्टन ने वेस्टइंडीज के लिए अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेली है। हालांकि, बाद में वो अपनी मां के कारण कनाडा के लिए खेलने के योग्य हो गए थे। 2018 में उन्होंने कनाडा के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2024 में सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाए गए थे। अब तक उन्होंने 21 वनडे मैचों में 514 रन बनाए हैं। 28 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 627 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप 2024 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।