टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान के लगी चोट; पूरे सीजन के लिए ही हो गए बाहर

vishal
England Captain Ben Stokes Ruled Out Full Summer Injury The Hundred
भारत के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी (Photo Credit: X , @ICC)

Captain Ruled Out For Full Season Injury: इंग्लैंड की टीम इस महीने श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। जिसके लिए श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस टेस्ट सीरीज से पहले अब इंग्लैंड एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल द हंड्रेड लीग में रविवार को खेले गए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के मैच के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे।

Ad

जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया था। अब सिटी स्कैन के बाद पता चला है कि स्टोक्स की बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है, जिसके कारण वे पूरे समर यानी पूरे सीजन या कहें बचे हुए पूरे साल से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज में उनकी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज भी शामिल है। यानी इंग्लैंड को यह एक बड़ा झटका लगा है। अब स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

Ad

ईसीबी ने बयान आया सामने

स्टोक्स के बाहर होने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जानकारी देते हुए कहा कि,

स्टोक्स इंग्लैंड के पाकिस्तान के शीतकालीन टेस्ट दौरे के लिए वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं, जो 7 अक्टूबर को मुल्तान में शुरू होगा। जैक क्रॉली, जो उंगली की चोट के कारण श्रीलंका श्रृंखला से चूक रहे हैं, भी अपनी वापसी के लिए पाकिस्तान दौरे को लक्ष्य बना रहे हैं।
Ad

ओली पोप के सामने चुनौती

श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का उपकप्तान ओली पोप को बनाया गया था, लेकिन अब कप्तान बेन स्टोक्स के बाहर होने के बाद ओली पोप ही इस सीरीज में इंग्लिश टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। यानी पोप के लिए आगामी सीरीज में चुनौती हो सकती है। क्योंकि इस श्रीलंकाई टीम के भारत को वनडे सीरीज हराने के बाद हौसले बुलंद हैं।

21 अगस्त से हो रही इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत

भारत के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद अब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का दौरान करने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच 29 और तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।

श्रीलंका को मिला नया बैटिंग कोच

इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका टीम को नया बल्लेबाजी कोच मिल गया है। दरअसल इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज को टीम का बैटिंग कोच बनाने का फैसला किया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications