वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में आज भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं भारतीय टीम के लिए इस बड़े मुकाबले से पहले अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। खबरों के मुताबिक कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिग्गज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर मैच से पहले बीमार पड़ गई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के इस मैच में खेलने पर संशय है।हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर के खेलने को लेकर फैसला साउथ अफ्रीका के समयानुसार दोपहर में लिया जाएगा। हालांकि भारतीय टीम उम्मीद कर रही है कि ये खिलाड़ी मैच तक फिट हो जाएं, क्योंकि अगर ये बाहर होती हैं तो फिर टीम को काफी नुकसान होगा। इसकी वजह ये है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राधा यादव भी फिटनेस की समस्या से जूझ रही हैं। कप्तान हरमनप्रीत अगर समय पर रिकवर नहीं हो पाईं तो फिर स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी करेंगी।Venkata Krishna B@venkatatweetsBig news coming in from Cape Town were Harmanpreet Kaur and Pooja Vastrakar are doubtful starters for India's semifinals against Australia. Both are down the illness and were admitted to hospital on Wednesday.indianexpress.com/article/sports…253Big news coming in from Cape Town were Harmanpreet Kaur and Pooja Vastrakar are doubtful starters for India's semifinals against Australia. Both are down the illness and were admitted to hospital on Wednesday.indianexpress.com/article/sports…हरमनप्रीत कौर ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक निराश किया हैटूर्नामेंट को अगर देखें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। चार मैचों में अभी तक वो केवल 66 रन ही बना पाई हैं। हालांकि इतने बड़े मैच में कप्तान का रहना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि वो ऐसी प्लेयर हैं जो कभी भी बड़ी पारी खेलकर मैच का पासा पलट सकती हैं। हरमन के बारे में कहा जाता है कि वो बड़े मैचों की बड़ी प्लेयर हैं। उनकी अनुपस्थिति में हरलीन देओल को टीम में शामिल किया जा सकता है।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।