BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले जोश में नजर आए बांग्लादेश के नए कप्तान, कहा- ‘हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं’

Sri Lanka v Bangladesh - Asia Cup
नजमुल होसैन शंटो को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है

बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच 4 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज के बाद टीम को वनडे और टेस्ट में भी श्रीलंका से भिड़ना है। इससे पहले बांग्लादेश टीम के तीनों फॉर्मेट के नए कप्तान नजमुल होसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने की बात कही है।

Ad

टी20 सीरीज की शुरुआत के पहले सिलहट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच नजमुल होसैन शंटो ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन प्लान के साथ यह आसान हो सकता है। मुझे हर क्रिकेटर के बारे में जानना होगा, हम एक साथ रहते हैं और एक साथ खेलते हैं लेकिन योजना बनाने में आसानी के लिए हर खिलाड़ी के बारे में जानना होगा। इससे तीनों फॉर्मेट में योजना बनाना आसान होगा।’

टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बात करते हुए शंटो ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने टेस्ट क्रिकेट में बहुत सुधार किया है लेकिन हम पहले से बेहतर खेल रहे हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि जब हम घर पर खेल रहे हों, तो हम उन मैचों को जीत सकें। हर किसी को टेस्ट क्रिकेट का महत्व समझना चाहिए।’

वनडे को लेकर बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, ‘वनडे में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक टीम के रूप में हमें अभी भी कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना है। इसलिए हम एक योजना के तहत आगे बढ़ना होगा कि हम बड़े टूर्नामेंट में कैसे अच्छा कर सकते हैं और उसे जीत सकते हैं।’

बता दें कि नजमुल होसैन शंटो बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में टीम के अंतरिम कप्तान के रूप में नियुक्त थे। हालांकि अब श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज से वह बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications