पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सत्र को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 फरवरी से लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। लाहौर टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के हाथों में होगी। शुक्रवार को अफरीदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वो लाहौर कलंदर्स की नई जर्सी पहने नजर आए।बता दें कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अफरीदी की अभी कुछ समय पहले ही घुटने की सर्जरी हुई थी और अब वह पूरी तरफ से फिट हो चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि बाएं हाथ का गेंदबाज आगामी सोमवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलता हुआ नजर आएगा। इस बीच अफरीदी ने 10 फरवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए, बाएं हाथ के गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा,कैसी लगी मेरी किट? हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।Shaheen Shah Afridi@iShaheenAfridiKesi lagi meri Kit ?Remember us in your prayers#QalandarHum #HBLPSL816236525Kesi lagi meri Kit ?Remember us in your prayers#QalandarHum #HBLPSL8 https://t.co/eDVQkYhQxBगौरलतब है कि कुछ दिन पहले भी अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपनी टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आए थे। Shaheen Shah Afridi@iShaheenAfridiExcited to be back on the field!Warming up with my @lahoreqalandars family!#sochnabemanahai #HBLPSL816365418Excited to be back on the field!Warming up with my @lahoreqalandars family!#sochnabemanahai #HBLPSL8 https://t.co/Cjhs8fK13y2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुए थे चोटिलशाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से अपनी घुटने की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इस चोट के चलते वह पिछले वर्ष एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने वापसी कर ली थी लेकिन फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान फिर से अफरीदी चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते बाएं हाथ का गेंदबाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाया था। घुटने की सर्जरी के बाद, अफरीदी अब बिल्कुल फिट हो गए और फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं।