इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। साउथैम्पटन में पहले मैच के पहले दिन अजीब और मजाकिया घटना हुई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टॉस जीतकर एक गलती कर बैठे। इंग्लैंड के कप्तान टॉस के बाद विपक्षी कप्तान जेसन होल्डर के पास हाथ मिलाने गए। इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कप्तानों को अहसास हुआ कि कोरोना वायरस के कारण नियमों में बदलाव है।सोशल डिस्टेंसिंग के कारण खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकते लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कप्तान इस बात को भूल गए। जैसे ही दोनों एक-दूसरे के करीब गए, टॉस होस्ट ने उन्हें चेताया। फिर भी दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की कलाइयों को टच कर चुके थे। यह घटना एक मजाक में तब्दील हो गई तथा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया।यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 5 शतकइंग्लैंड के टॉस जीतने के बाद घटी घटनाबेन स्टोक्स को जैसा ही कहा गया कि आपने टॉस जीता है, तभी बेन स्टोक्स जेसन होल्डर के पास हाथ मिलाने गए। इस बीच टॉस होस्ट ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है। दोनों कप्तान हंसने लगे और कलाई से एक-दूसरे को टच कर दिया। टॉस होस्ट को भी इस बीच हंसी आ गई। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपको हाथ साफ़ करने होंगे। बेन स्टोक्स ने इशारे में समझाया कि मैं भूल गया था,टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के हाथ में एक-एक माइक दिया हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऐसा किया गया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो गया।इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले दिन का लगभग पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि कुछ ओवरों का खेल हुआ लेकिन यह नाफाकी था। पूरे 18 ओवरों का खेल भी नहीं हुआ। इंग्लैंड ने खेल समाप्ति तक विकेट पर 35 रन बनाए थे। डॉमिनिक सिबले बिना खाता खोले आउट हो गए थे।Sanitise those hands, @benstokes38! 💦England's captain wins the toss and chooses to bat in a new-look toss as Test cricket returns. 🏏Watch live on Sky Sports Cricket now or follow here: https://t.co/ZUqX1InU7t pic.twitter.com/rp8ShsKcC5— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 8, 2020