कैरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन की शुरुआत 18 अगस्त से होने वाली है। हालांकि कोरोनावायरस को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के सभी मुकाबले त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को होगा। इसी वजह से कैरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के लिए ड्राफ्ट हुआ, जिसमें टीमों ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को अपनी टीम में शामिल किया। प्रवीण तांबे को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में ड्राफ्ट किया और वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में किसी टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम भी ड्राफ्ट में शामिल थे। यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलानकैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:#) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स #TKR #CPLDraft ⚡️Join us in welcoming #PravinTambe to our #CPL2020 squad. He brings truckloads of experience and a bag full of tricks to our ranks all the way from #India! ❤️#TrinbagoKnightRiders @CPL #Cricket #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/y9640bL5ZG— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) July 6, 2020ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खेरी पिएरे, टिम सिफर्ट, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण तांबे, जेडन सील्स, आमिर जंगू, टियोन वेब्सटर, अकील होसेन, मुहम्मद अली खान। #) सेंट लूसिया जूक्सराइली रूसो, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी, कॉलिन इंग्रम, आंद्रे फ्लेचर, केस्रिक विलियम्स, एनरिक नॉर्टजे, ओबेद मैक्कॉय, रहकीम कॉर्नवॉल, मार्क देयाल, नूर अहमद, किमानी मेलियस, लेनिको बाउचर, केवम हॉज, जैवेल ग्लेन, साद बिन जफर। #) गयाना अमेजन वॉरियर्स इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन, कैस अहमद, कीमो पॉल, शेरफन रदरफॉर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चंद्रपॉल हेमराज, केविन सिंक्लेर, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एंथनी ब्रैम्बल, जसदीप सिंह। #) बारबाडोस ट्राइ़डेंट्सराशिद खान, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, हैरी गर्नी, एलेक्स हेल्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वॉल्श जूनियर, एश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर, रेमन राइफर, काइल मेयर्स, जोशुआ बिशप, नइम यंग, जस्टिन ग्रीव्स, रहमनुल्लाह गुरबाज, शयन जहांगीर। #) जमैका तलावासआंद्रे रसेल, संदीप लामिचाने, कार्लोस ब्रेथवेट, रोवमैन पॉवेल, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चैडविक वॉल्टन, ओशेन थॉमस, आसिफ अली, फिडेल एडवर्ड्स, प्रेस्टन मैक्स्वीन, आंद्रे मैककार्थी, निकोलस किर्टन, जीवर रॉयल, बॉनर, वीरास्वामी परमॉल, रेयान परसौद। #) सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्सक्रिस लिन, बेन डंक, एविन लुइस, फेबियन एलेन, रसी वैन डर डुसेन, सोहेन तनवीर, ईष सोढ़ी,शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, रेयाद एमरिट, डैनिस बुली, अलजारी जोसेफ, जोशुआ डे सिल्वा, डॉमिनिक ड्रेक्स, कॉलिन आर्चीबलद, जॉन रस, सनी सोहेल। SQUAD GOALS!!! Who is winning #CPL20? So much talent here, from the Caribbean and from around the world. #CPLDraft pic.twitter.com/xUeuiyVKla— CPL T20 (@CPL) July 6, 2020