Champions Trophy 2025 : भारत के खिलाफ पहले मैच के लिए बांग्लादेश की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, कई जबरदस्त खिलाड़ी आएंगे नजर

New Zealand v Bangladesh - ICC Men
बांग्लादेश के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं

Bangladesh Predicted Playing 11 for Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की टीमें भी एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश की टीम वैसे तो कागजों में भारत के खिलाफ उतनी बेहतर नहीं दिखाई देती है लेकिन अपना दिन होने पर वो बड़ा उलटफेर भी कर सकते हैं। बांग्लादेश के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बांग्लादेश की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

बांग्लादेश के पास हैं कई बेहतरीन खिलाड़ी

अगर ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो तंजीद हसन और परवेज एमोन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शंटो तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। शंटो के ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा और वो पारी को एंकर करने का काम कर सकते हैं। चौथे नंबर पर तौहीद हृदय खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम पांचवें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

इसके बाद बांग्लादेश के पास महमदुल्लाह जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। सातवें नंबर पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज खेलते हुए नजर आएंगे। फिर रिशद हुसैन को मौका मिल सकता है। इसके बाद तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब खेलते हुए नजर आएंगे। मुस्तिफिजुर और तस्कीन के पास काफी एक्सपीरियंस है। इन खिलाड़ियों के पास भारत के खिलाफ मैच का भी काफी अनुभव है। ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ पहले मैच के लिए बांग्लादेश की बेस्ट Playing 11

तंजीद हसन, परवेज एमोन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।

आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2027 का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications