Champions Trophy 2025: फाइनल में अगर आई बारिश तो कैसे निकलेगा परिणाम? रिजर्व डे का क्या है नियम; जानें सबकुछ

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Champions Trophy 2025 Final reserve day rule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई में अब तक तो मौसम काफी शानदार रहा है और फाइनल में भी मौसम के अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, मौसम कभी भी बदल सकता है और अगर ऐसा कुछ हुआ तो क्रिकेट फैंस को काफी मायूसी होगी। दरअसल फाइनल मैच होने की वजह से पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर रहेंगी। रविवार का दिन होने की वजह से लोग आराम से इस मैच का लुत्फ लेना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि यदि बारिश ने खलल डाला तो फिर परिणाम कैसे निकलेगा और रिजर्व डे को लेकर क्या नियम है।

Ad
Ad

ICC ने अपने सभी अहम मैचों की तरह इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा है। यदि फाइनल मैच में बारिश आती है और मैच में व्यवधान पड़ता है तो रिजर्व डे का सहारा लिया जा सकता है। पहले तो कोशिश की जाएगी कि उसी दिन मैच को पूरा कराया जाए भले ही ओवर काटने पड़ें। हालांकि इसके बावजूद भी अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे में मैच को कराया जाएगा। रिजर्व डे वाले दिन भी अगर मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा और ट्रॉफी को शेयर कर दिया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल तक का सफर

भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी चार मैच जीते हैं। ग्रुप स्टेज में उन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था। सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ जहां उन्होंने एक अच्छी जीत हासिल की। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में अपने दो मैच जीते थे। आखिरी मैच में उन्हें भारत के खिलाफ दुबई में ही हार मिली थी। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की थी और 362 रन बना दिए थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने नाबाद शतक लगाया था लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार दुबई में भारत को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications