ICC announced Champions Trophy Tour: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च के बीच में करवाना चाहता है, लेकिन अंतिम फैसला आईसीसी का होगा। इसी बीच शनिवार को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर के शेड्यूल का ऐलान किया। ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर यानी आज से इस्लामाबाद से शुरू हुआ है। सबसे आखिर में भारत पहुंचेगी चैंपियंस ट्रॉफी बता दें कि कुछ दिनों पहले पीसीबी ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पोक के कुछ शहर भी शामिल किए गए थे, जिसपर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी। आईसीसी ने एक्शन लेते हुए पीसीबी को झटका दिया था और टूर प्लान में से पोक के शहरों को हटाने का फैसला सुनाया था। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के नए टूर का ऐलान किया है। ये टूर 16 नवंबर से 26 जनवरी तक चलेगा। खास बात ये है कि 26 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी भारत में रहेगी। उस दिन भारत का गणतंत्र दिवस होता है। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर में ये 8 देश किए गए हैं शामिलचैंपियंस ट्रॉफी 16 से 25 जनवरी के बीच पाकिस्तान में रहेगी। इस दौरान वहां के फैंस उस ट्रॉफी को पास से देखने का लुत्फ उठा सकते हैं, जिसे उनके पूर्व कप्तान सरफराज खान ने 2017 में जीता था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी अफगानिस्तान पहुंचेगी और 26 से 28 नवंबर के बीच में वहीं रहेगी। 10 दिसंबर को ट्रॉफी बांग्लादेश पहुंचेगी और फिर 13 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 25 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में रहेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर आएगा, जहां ट्रॉफी 6 से 11 जनवरी तक रहेगी। फिर इंग्लैंड (12 से 14 जनवरी) और भारत (15 से 26 जनवरी) के फैंस भी ट्रॉफी को पास से देख पाएंगे। 27 जनवरी को ट्रॉफी पाकिस्तान वापस पहुंच जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का पूरा शेड्यूल 16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान19 नवंबर- मुर्री, पाकिस्तान20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान22 से 25 नवंबर - कराची, पाकिस्तान26 से 28 नवंबर - अफगानिस्तान10 से 13 दिसंबर - बांग्लादेश15 से 22 दिसंबर - दक्षिण अफ्रीका25 दिसंबर से 5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया6 से 11 जनवरी - न्यूजीलैंड12 से 14 जनवरी - इंग्लैंड15 से 26 जनवरी - भारत27 जनवरी को टूर्नामेंट स्टार्टिंग प्लेस - पाकिस्तान