IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, धाकड़ ओपनर की हुई एंट्री

India v Pakistan - ICC Men
इमाम उल हक की पाकिस्तान टीम में एंट्री

Imam Ul Haq Replaces Fakhar Zaman in Pakistan Squad : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होते ही पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज फखर जमान इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वो अब आगे मैच में नहीं खेल पाएंगे।उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अब पाकिस्तानी टीम में इमाम उल हक को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फखर जमान को सैम अयूब की जगह पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया था। सैम अयूब इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद फखर जमान को स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन वो भी पहले ही मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी ही गेंद के दौरान वो फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वो बैटिंग करने के लिए जरूर आए लेकिन ओपन नहीं कर सके और बहुत ज्यादा रन भी नहीं बना सके। इसके बाद खबर आई कि वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

इमाम उल हक को पाकिस्तान टीम में मिली जगह

अब फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक को पाकिस्तान के स्क्वाड में जगह मिली है। इमाम उल हक को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से पहले टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब पाकिस्तान को मजबूरन इमाम को टीम में शामिल करना पड़ा है। आईसीसी की टेक्निकल कमेटी की तरफ से इसकी मंजूरी पाकिस्तान को मिल गई है। अब इमाम उल हक भारत के खिलाफ मैच में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।

इमाम उल हक की अगर बात करें तो उन्होंने काफी समय से पाकिस्तान के लिए कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में ही जगह नहीं मिल रही थी। हालांकि अब इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर वो स्क्वाड में आ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications