IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी के मैच ने रचा इतिहास, व्यूअरशिप के टूटे सभी रिकॉर्ड; सामने आया जबरदस्त आंकड़ा

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

IND vs PAK Match Record TV Viewership: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है और खिताब के लिए उसका सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड से है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक के अपने सफर में बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया है। इन सभी के सामने टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा प्यार भारत बनाम पाकिस्तान मैच को मिला, जिसने न सिर्फ डिजिटल बल्कि टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच को लेकर जबरदस्त आंकड़ा जारी किया है, जिससे यह मुकाबला टीवी इतिहास में दूसरा सबसे देखा जाने वाला मैच बन गया है।

Ad

भारत बनाम पाकिस्तान मैच ने व्यूअरशिप के मामले में बनाया नया कीर्तिमान

चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में हुई थी। स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा जारी किए डाटा के अनुसार इस मैच को लाइव 17.7 करोड़ लोगों ने देखा और यह टीवी इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा देखने वाला मैच (वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों को हटाकर) बन चुका है। इसकी रेटिंग 2023 में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच से 5.9% ज्यादा है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच की रेटिंग 9.5 थी, जबकि इस बार 10.0 रही।

Ad

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मैच के लाइव स्ट्रीमिंग के आंकड़े भी आए थे और उसमें भी व्यूअरशिप का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ था। JioHotstar पर इस मैच का रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने मजा लिया। ऐसा पहली बार है जब लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने मैच देखा हो।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दर्ज की थी शानदार जीत

इस मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए थे और 242 का टारगेट रखा था, जिसे बाद में भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से 42.3 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications