India beat Australia in Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि इस मैच की शुरुआत थोड़ी खराब जरूर थी, लेकिन भारतीय टीम ने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत की जीत पर फैंस खुशी में झूमते हुए नजर आए। फैंस के साथ-साथ विराट कोहली की वाइफ से लेकर श्रेयस अय्यर की बहन ने इस खुशी को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।अनुष्का शर्मा ने भारत की जीत का मनाया जश्नभारत की शानदार जीत पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए। इस दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा खुशी से झूमती हुई नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने हाथ हिलाते हुए रिएक्शन दिया, जैसे वह कहना चाह रही हों कि जीत तो भारत की ही होनी थी। इस मैच में हर किसी को उम्मीद थी कि विराट कोहली शतक जड़ेंगे, लेकिन वह शतक के करीब आते-आते चूक गए। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। लेकिन विराट की इस पारी से भारतीय टीम को जबरदस्त रनों का आंकड़ा मिला। शानदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।भारत की जीत पर खुशी से झूमीं श्रेयस अय्यर की बहनटीम इंडिया की जीत को श्रेष्ठा अय्यर ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, वह हाथों में तिरंगा लिए स्टेडियम में लहराती हुईं नजर आईं। जैसे हर किसी को पता था जीत को तय ही है।श्रेष्ठा अय्यर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shresta002)हार्दिक पांड्या को चीयर करने उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमिन वालिया भी दर्शक दीर्घा में नजर आईं। हार्दिक पांड्या के सिक्स को देख वह खुद को रोक नहीं पाईं और खड़े होकर तालियां बजाने लगीं।