Indian Team Reached Dubai For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम के जितने भी मैच होंगे वो सब दुबई में होंगे। ऐसे में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। भारतीय टीम शनिवार 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हुई। इस दौरान सभी खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद रहे।टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी थी। अब भारतीय टीम भी रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं।ऋषभ पंत एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते आए नजरऋषभ पंत एयरपोर्ट पर एक खास काम करते हैं। वो सभी खिलाड़ियों से उनका जन्मदिन पूछते हैं।अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों से पंत उनका जन्मदिन पूछते हैं। इसके बाद न्यूजेपपर में कुछ पढ़कर वो उनके व्यक्तित्व के बारे में कुछ बताते हैं। कप्तान रोहित शर्मा को भी वो कुछ बताते हैं जिसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। आप भी देखिए टीम इंडिया के प्लेयर्स का दुबई पहुंचने का यह शानदार वीडियो। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के जबरदस्त स्क्वाड का ऐलान किया गया है। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसके बावजूद टीम में कुछ कमियां जरूर हैं। भारत को सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है जो इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार खिलाया गया था। वो विकेट चटका रहे थे तो सबसे ज्यादा गेंदबाजी भी उनसे ही कराई गई थी। नतीजा यह हुआ कि बुमराह इंजरी का शिकार होकर चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर हो गए।