Champions Trophy के लिए समय पर तैयार नहीं हो पाएंगे पाकिस्तान के स्टेडियम? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Pakistan v England - Third Test Match: Day Two - Source: Getty
पाकिस्तान के स्टेडियम को लेकर उठे सवाल

Pakistan Stadium Renovation Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज होने में अब केवल 21 दिन ही बचे हैं लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या पाकिस्तान के स्टेडियम समय रहते तैयार हो पाएंगे या नहीं। कई तरह की खबरें रेनोवेशन को लेकर आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है जिससे यही लगता है कि आईसीसी की जो डेडलाइन है, उस तारीख तक पाकिस्तान के इन स्टेडियम का पूरी तरह से कंपलीट होना लगभग असंभव है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान में कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसे स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पीसीबी अपने स्टेडियम को नए सिरे से बनवा रहा है ताकि फैंस को एक अलग तरह का अनुभव दिया जा सके। हालांकि इन स्टेडियम का काम समय पर पूरा हो पाएगा या नहीं इसको लेकर सवालिया निशान हैं।

डेडलाइन तक स्टेडियम का काम नहीं हो पाएगा पूरा?

पाकिस्तान के एक अग्रेंजी अखबार के मुताबिक 'ऐसा लगता है कि डेडलाइन तक रेनोवेशन का काम पूरा हो पाना लगभग असंभव है। हालांकि जिनको यह जिम्मा सौंपा गया है वो कॉन्फिडेंट हैं कि समय रहते काम पूरा कर लेंगे।"

वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे एक सोर्स ने बताया "मैचों की मेजबानी के लिए स्टेडियम तैयार तो हो जाएंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पीसीबी ने फैंस को एक वर्ल्ड क्लास एक्सीपीरियंस देने का वादा किया है। अब वो अपना यह वादा पूरा कर पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।"

Ad

खबरों के मुताबिक रेनोवेशन का काम करा रहे बिलाल चौहान नाम के शख्स ने बताया कि उन्हें सही समय पर सामान और क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से काम में देरी हो रही है।

आपको बता दें कि वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मंगलवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया था और इसके बाद कहा था कि 31 जनवरी की डेडलाइन तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications