Champions Trophy 2025 Points Table, Top 5 batters and Bowlers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 46.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में जहां मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस तरह का फॉर्म दिखाया था, उसे यहां पर भी बरकरार रख रहे हैं।भारतीय टीम को भले ही जीत मिल गई है लेकिन अंक तालिका में वो अभी दूसरे पायदान पर रहेंगे। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड टॉप पर बनी हुई है। आइए नजर डालते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच के बाद पॉइंट्स टेबलग्रुप ए1) न्यूजीलैंड: (मैच: 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2 नेट रनरेट - +1.200)2) भारत: (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट -+0.408)3) बांग्लादेश: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.408)4) पाकिस्तान: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.200)ग्रुप बी1) ऑस्ट्रेलिया: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)2) इंग्लैंड: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)3) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)4) अफगानिस्तान: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज1. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 118 रन (1 शतक)2. विल यंग (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 107 रन (1 शतक)3.शुभमन गिल (भारत) - 1 मैच, 101 रन (1 शतक)4.तौहीद हृदय (बांग्लादेश) - 1 मैच, 100 रन (1 शतक)5. खुशदिल शाह (पाकिस्तान) - 1 मैच, 69 रन (1 अर्धशतक)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज1. मोहम्मद शमी (भारत) - 1 मैच, 5 विकेट 2.हर्षित राणा (भारत) - 1 मैच, 3 विकेट3. विल ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 3 विकेट 4. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 3 विकेट 5. अक्षर पटेल (भारत) - 1 मैच, 2 विकेट