Champions Trophy 2025: SA vs ENG मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के 11वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Pc: Cricbuzz)
चैंपियंस ट्रॉफी के 11वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Pc: Cricbuzz)

Champions Trophy Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ एक मैच और खेला जाना बाकी है। इसके बाद फैंस को सेमीफाइनल मुकाबलों के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। शनिवार को टूर्नामेंट का 11वां मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे प्रोटियाज टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही। इंग्लैंड की टीम इस मैच में जैसे ही ऑलआउट हुई, उसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जीतने की रेस में अब सिर्फ 4 टीमें ही बाकी बची हैं।

Ad

पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने इस टारगेट को 30वें में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस जीत के हीरो मार्को यानसेन रहे, जिन्होंने 7 ओवरों के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Ad

इस तरह ग्रुप बी के पहले राउंड में सब मैच खेले जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 अंकों के साथ टॉप रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई। अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मैच खेलने का सपना टूट गया। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के 11वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है। वहीं, टॉप 5 गेंदबाज और बल्लेबाज कौन हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

1) न्यूजीलैंड (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.863)

2) भारत (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.647)

3) बांग्लादेश (E): (मैच - 3, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 1, नेट रनरेट - -0.443)

4) पाकिस्तान (E): (मैच - 3, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1 अंक - 1, नेट रनरेट - -1.087)

ग्रुप बी

1) दक्षिण अफ्रीका (Q): (मैच - 3, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 5, नेट रनरेट - + 2.395)

2) ऑस्ट्रेलिया (Q): मैच - 3, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 2, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.475)

3) अफगानिस्तान (E): (मैच - 3, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - -0.990)

4) इंग्लैंड (E): (मैच - 3, जीत - 0, हार - 3, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1 .159)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 3 मैच, 227 रन (1 शतक)

2. जो रुट (इंग्लैंड) - 3 मैच, 225 रन (1 शतक)

3. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 3 मैच, 216 (1 शतक)

Ad

4. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 173 रन (1 शतक)

5. शुभमन गिल (भारत) - 2 मैच, 147 (1 शतक)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान) - 3 मैच, 7 विकेट

2. बेन ड्वारशुईस (ऑस्ट्रेलिया) - 2 मैच, 6 विकेट

3. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - 3 मैच, 6 विकेट

4. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट

5. वियान मुल्डर (दक्षिण अफ्रीका) - 2 मैच, 5 विकेट

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications