Champions Trophy से पहले विकेट को तरसे पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज, जमकर हो रही पिटाई; पूर्व कप्तान ने जताई चिंता

CRICKET: NOV 04 Men
शाहीन शाह अफरीदी को लेकर उठे सवाल

Pakistan Pacers Form Big Concern For Team : पाकिस्तान इन दिनों अपनी मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की टीम पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। हमेशा से ही पाकिस्तान के पास काफी खतरनाक गेंदबाज रहे हैं। इन्हीं के दम पर उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके पास कई जबरदस्त गेंदबाज हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टीम के तेज गेंदबाजों की फॉर्म पर सवाल उठाए हैं।

Ad

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। शाहीन शाह अफरीदी ने तो अपने स्पेल में 90 के करीब रन दे दिए थे। वो पाकिस्तान की धरती पर वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए थे। नसीम शाह भी काफी महंगे साबित हुए थे। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने 300 से ज्यादा रनों का स्कोर बना दिया था।

शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के ऊपर उठे सवाल

राशिद लतीफ ने शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा,

शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी बार कब पाकिस्तान को मैच जिताया था? नसीम शाह ने भी पाकिस्तान को कोई बहुत ज्यादा सफलता नहीं दिलाई है। मुझे नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और अन्य गेंदबाजों की फॉर्म को लेकर चिंता हो रही है। मुझे लगता है कि इन गेंदबाजों ने उम्मीद के हिसाब से परफॉर्म नहीं किया है। इन खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी में जब जरूरत होगी तब तेज गेंदबाज टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमारे पास केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर है। बाकी सब रेगुलर स्पिनर नहीं हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का ही चयन किया है। केवल अबरार अहमद के रूप में एकमात्र स्पिनर को टीम में जगह दी गई है। बाकी सभी तेज गेंदबाज स्क्वाड का हिस्सा हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान के स्क्वाड में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications