'50 रन कभी आपको मैच नहीं जिताते हैं',विराट कोहली को लेकर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का बड़ा बयान

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
विराट कोहली के शतक को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Ricky Ponting On Virat Kohli : चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जिस तरह की शतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जिताया, उससे हर कोई प्रभावित है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी होता है और सिर्फ 50 रन बनाने से आप मुकाबला नहीं जीतते हैं। इसके लिए आपको शतकीय पारी खेलनी ही होती है।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बेहद आसानी के साथ 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में यह अब तक का पहला शतक है।

विराट कोहली को लेकर रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया

विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी से रिकी पोंटिंग काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो के दौरान कहा,

मैंने हमेशा कहा है कि बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है। आपको अपने बड़े प्लेयर्स के परफॉर्मेंस की जरूरत होती है और भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है। इंटरनेशनल स्टेज पर सबसे बड़े मैच में आप जो करते हैं उससे एक अलग रेपुटेशन बनता है। इसलिए मैं हैरान नहीं हूं कि ऐसा हुआ। आपने 2022 में देखा था कि उन्होंने किस तरह की पारी खेली थी और अब भी मैच जिताया। इससे बड़े मोमेंट कुछ नहीं हो सकता था जब पाकिस्तानी ने ट्रिकी विकेट पर पहले बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से टॉप ऑर्डर में किसी को वो मैच विनिंग नॉक खेलने की जरूरत थी और विराट कोहली ने दोबारा वही काम किया। मैंने हमेशा कहा है कि किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक या 50 रन आपको या आपकी टीम को कुछ भी नहीं जिताते हैं। जीत के लिए बड़े स्कोर की जरूरत होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications