Champions Trophy जीतने के बाद मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत, फैंस का उमड़ा हुजूम; देखें वीडियो

रोहित शर्मा दुबई से बाहर लौटे (Pc: Mumbai Indians Instagram Snapshots)
रोहित शर्मा दुबई से बाहर लौटे (Pc: Mumbai Indians Instagram Snapshots)

Rohit Sharma returned to Mumbai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा की भारत वापसी हो गई है। रोहित 10 मार्च को मुंबई लौटे और इस दौरान उनका स्वागत करने लिए एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैंस मौजूद रहे। इस वाकये का वीडियो मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Ad

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दुबई में हुए उस मैच में भारतीय टीम ने कीवियों को 4 विकेट से हराया था और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया पूरे 12 सालों के लम्बे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाई। इसमें रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा।

मुंबई में रोहित शर्मा का हुआ शानदार स्वागत

यही वजह है कि फैंस ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर आते हैं तो हजारों फैंस उनके नाम के नारे लगाते हुए उनका स्वागत कर रहे होते हैं। रोहित ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और फिर सुरक्षाकर्मी उन्हें कार में बैठने में मदद करते हैं। काले रंग की कार में बैठते ही रोहित घर के लिए रवाना हो जाते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

फाइनल में रोहित शर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान 251 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान डैरिल मिचेल (63) की पारी का रहा था। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की ओर से इस जीतकर हीरो हिटमैन रहे। उन्होंने 83 गेंदों पर 74 रन की अहम पारी खेली थी, जिसमें 7 गेंदों और 3 छक्के शामिल रहे।

यह पहला मौका था, जब रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में फिफ्टी जड़ी। इस पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। रोहित विश्व के चौथे ऐसे कप्तान बने जो आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications