Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को भारत के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ भारतीय टीम 12 साल के लम्बे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल हो पाई। इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इसकी मुख्य वजह टीम में कई सारे स्टार खिलाड़ियों का शामिल होना था। टूर्नामेंट के दौरान उन खिलाड़ियों ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से खुद को साबित भी किया। इनमें से कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे। 3. केएल राहुल View this post on Instagram Instagram Postधाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का जनवरी 2005 में ही हो गया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्होंने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता था। पिछले साल जब टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी थी, तो राहुल भारत के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, राहुल को आखिरकार 2025 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका मिला। टूर्नामेंट के दौरान राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 मैचों में 140 रन बनाए। 2. श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मौजूदा समय में अय्यर की गिनती टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से धमाल मचाया और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अय्यर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए। 1. मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वजह से मोहम्मद शमी भी पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने का स्वाद चख पाए। शमी इससे पहले भी कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। भले ही टूर्नामेंट के दौरान शमी अपने पूरे रंग में नजर नहीं आए, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट निकालने में कामयाबी हासिल की।