Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाने से भारतीय ऑफिशियल्स ने किया इंकार, किसी ने मांगी छुट्टी तो किसी ने दिया निजी कारणों का हवाला

आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Photo Credit_Getty)
आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Photo Credit_Getty)

Champions Trophy 2025 Umpires and Referees: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस वक्त जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। जहां एक तरफ मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के वेन्यू पूरी तरह से तैयार करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें भाग लेने वाली टीमें भी जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इसी बीच बुधवार को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है।

Ad

आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल अंपायर्स में से 12 अंपायरों के नाम की घोषणा की तो वहीं मैच रेफरी पैनल के रेफरी में 2 रेफरी को इस पूरे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। आईसीसी की तरफ से जारी लिस्ट में जैसे ही सभी ऑफिशियल्स का नाम सामने आया तो इसमें एक भी भारतीय का नाम नहीं दिखा।

Ad

आईसीसी ऑफिशियल्स में क्यों नहीं है एक भी भारतीय का नाम?

भारत के कुछ मैच ऑफिशियल्स आईसीसी के एलिट पैनल में शामिल हैं। लेकिन इस लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम नहीं होने का कारण स्पष्ट हो गया है। जहां अंपायर नितिन मेनन ने जहां निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। तो वहीं बताया जा रहा है कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने छुट्टी ली है। माना जा रहा है दोनों ही पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे इसी वजह से इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली।

अंपायर नितिन मेनन और रेफरी जवागल श्रीनाथ ने किया इनकार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार

“मेनन (नितिन) ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। जाहिर है, वह दुबई में भारत के मैचों में अंपायरिंग नहीं कर सकते, क्योंकि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार तटस्थ अंपायर होने चाहिए। इसलिए, वह चैंपियंस ट्रॉफी से गायब हैं।"

वहीं जवागल श्रीनाथ की बात करें तो नागपुर में उन्होंने एक अखबार को बताया कि, उन्होंने कहा,

"हां, मैंने छुट्टी मांगी थी क्योंकि नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में मुझे घर से काफी दिन दूर रहना था।"

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए साफ तौर पर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया के मैच दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। आईसीसी के नियम के तहत अपने देश के मैचों के लिए कोई आईसीसी ऑफिशियल्स नहीं होगा। ऐसे में श्रीनाथ और मेनन ने पाकिस्तान जाने से दूरी बना ली तो उन्हें इस लिस्ट में जगह नहीं मिल सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications