Champions Trophy से पहले ही टीम इंडिया में पड़ी फूट! कोच से नाराज हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज, प्लेइंग 11 में अनदेखी का लगाया आरोप

Cricket Players Practice Session Before 3rd Match Of New Zealand Vs India Test Series - Source: Getty
Cricket Players Practice Session Before 3rd Match Of New Zealand Vs India Test Series - Source: Getty

Wicketkeeper Batter Angry On Gautam Gambhir : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया में फूट की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ने हेड कोच गौतम गंभीर से नाराजगी जताई है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से नजरंदाज किया जा रहा है। हालांकि किसी विकेटकीपर का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन अगर वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो फिर ये ऋषभ पंत हो सकते हैं।

Ad

भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत का विकेटकीपर के रूप में चयन हुआ है। जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को सेलेक्ट ही नहीं किया गया है। अब पंत और केएल राहुल में से कोई एक ही प्लेइंग इलेवन में खेलता हुआ नजर आएगा। रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि जो विकेटकीपर नाराज है वो वर्तमान में टीम इंडिया का हिस्सा है या नहीं।

मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ने गौतम गंभीर से जताई नाराजगी - सोर्स

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक एक टॉप इंडियन क्रिकेटर ने हेड कोच गौतम गंभीर से नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक

सूत्रों ने टाइम्स नाऊ को एक्सक्लूसिवली बताया है कि मौजूदा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हेड कोच गौतम गंभीर से खुश नहीं है। यह खिलाड़ी वर्तमान में वनडे की प्लेइंग इलेवन में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर नहीं है। इस खिलाड़ी को लगता है कि वनडे से बाहर करने के पीछे कुछ बाहरी कारण हैं, जिसकी वजह से उन्हें खिलाया नहीं जा रहा है।

अगर बात करें तो ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। केएल राहुल को लगातार खिलाया गया था। हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि केएल राहुल ही प्लेइंग इलेवन में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर अभी हैं। इसी वजह से हो सकता है कि यह खिलाड़ी ऋषभ पंत हों लेकिन रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। केवल मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज कहा गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications