संजू सैमसन को पत्नी चारुलता ने किया एनिवर्सरी विश, शेयर की खास तस्वीर; साथ में लिखी मजेदार बात

संजू सैमसन
संजू सैमसन की तस्वीर (photo credit: instagram/charulatha_remesh)

Charulatha wishes anniversary to her husband Sanju Samson: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन और उनकी पत्नी चारुलता की शादी 22 दिसंबर, 2018 को हुई थी। यह कपल आज (22 दिसंबर) अपनी शादी की छठी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि संजू और चारुलता की मुलाकात तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में हुई थी। पहले दोनों में बातचीत शुरु हुई और फिर जल्द दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों ने पांच साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी से पहले संजू और चारुलता ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था।

Ad

संजू और चारुलता की शादी कोवलम के एक रिसॉर्ट में हुई थी। इस शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। खास बात यह है कि संजू सैमसन और चारुलता दोनों ही केरल के रहने वाले हैं। एनिवर्सरी के इस मौके पर चारुलता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और संजू पर प्यार लुटाया है।

चारुलता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर

चारुलता और संजू सैमसन आज अपनी छठवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर चारुलता ने सोशल मीडिया के जरिए संजू सैमसन को एनिवर्सरी विश की। चारुलता ने रविवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें संजू सैमसन बल्लेबाजी और चारुलता कीपिंग करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं चारुलता ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा जब कीपर आपकी टीम में हो, हैप्पी एनिवर्सरी माय एवरीथिंग (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। फैंस उनकी पोस्ट के जरिए अपने फेवरेट क्रिकेटर को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं। वहीं संजू ने भी प्यार भरे अंदाज में चारुलता की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि Keeper for life।

बता दें कि संजू सैमसन के लिए यह साल किसी चमत्कार से कम नहींं रहा है। सैमसन ने इस साल कई धुआंधार पारियां खेली हैं। संजू एक ईसाई परिवार से हैं, जबकि उनकी पत्नी चारुलता हिंदू परिवार से हैं। संजू के पिता पुलिस कॉन्सटेबल थे। सैमसन के बड़े भाई का नाम सैली सैमसन है, जो केरल के लिए अंडर-25 क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications