टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में प्रमुख खिलाड़ी को पीछे छोड़ा 

चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली
चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली

बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच आज टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हुई। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला कुछ समय तक ही ठीक रहा। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर 50 रनों से पहले पवेलियन लौट गया, जिसमें शुभमन गिल ने 22 रन, केएल राहुल ने 20 रन और विराट कोहली 1 रन का योगदान दिया। लेकिन दूसरे छोर पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खड़े रहे और उन्होंने पहले ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ अहम साझेदारी की। चेतेश्वर ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Ad

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में चेतेश्वर पुजारा आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में जैसे ही 78 रन पूरे किये, तो वह दिलीप वेंगसरकर से आगे निकल गए। चेतेश्वर पुजारा ने दिलीप वेंगसरकर के 6868 रनों के रिकॉर्ड को पार कर लिया है और टेस्ट फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर लिया है। उनसे आगे 7 भारतीय बल्लेबाज और हैं, जिसमें सौरव गांगुली (7212 रन), विराट कोहली (8075 रन), वीरेंदर सहवाग (8503 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8781 रन), सुनील गावस्कर (10122 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन) और सचिन तेंदुलकर (15921 रन) शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा जब बल्लेबाजी करने आये थे तो टीम इंडिया का स्कोर 41/1 था लेकिन उनके सामने केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट भी गिर गया। फिर उन्होंने ऋषभ पन्त के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की, जिसमें ऋषभ पन्त 46 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 149 की साझेदारी की। चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम का शिकार बने और पुजारा ने अपनी पारी में 203 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाये।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications