भारत (India Cricket team) के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शनिवार को अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से अपना अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) हासिल किया। बता दें कि पुजारा को 2017 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था।बीसीसीआई ने 2017 में प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए बल्‍लेबाज के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन इंग्लिश काउंटी टीम के लिए खेलने में व्‍यस्‍त होने के कारण पुजारा उस समय यह ट्रॉफी हासिल नहीं कर सके थे। पुजारा ने केंद्रीय मंत्री से सम्‍मान प्राप्‍त करने के बाद संदेश शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने मंत्री और बीसीसीआई को धन्‍यवाद दिया। पुजारा ने ट्वीट किया,इंडिया स्‍पोर्ट्स, बीसीसीआई और अनुराग ठाकुर का आभारी हूं कि देरी से अर्जुन अवॉर्ड सौंपा, जो कि अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण उस साल नहीं हासिल कर पाया था।Cheteshwar Pujara@cheteshwar1Thankful to @IndiaSports, @BCCI and @ianuragthakur to organise and handover the Arjuna Award belatedly, which I could not collect the year it was awarded to me due to my cricket commitments. Honoured and grateful6688166Thankful to @IndiaSports, @BCCI and @ianuragthakur to organise and handover the Arjuna Award belatedly, which I could not collect the year it was awarded to me due to my cricket commitments. Honoured and grateful🙏 https://t.co/Dokz4ZP3Hsपुजारा 2017 में भारत के 13 टेस्‍ट का केंद्र थे, जहां उन्‍होंने 1316 रन बनाए थे। हाल ही में पुजारा ने इंग्लिश काउंटी क्‍लब ससेक्‍स के साथ अपना करार 2023 सीजन के लिए आगे बढ़ाया है।पिछले साल ससेक्‍स से जुड़ने के बाद पुजारा ने काफी प्रभावित किया और 1000 से ज्‍यादा काउंटी चैंपियनशिप रन बनाए, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ तीन दोहरे शतक शामिल हैं। उन्‍होंने सीजन का अंत 109.4 की औसत के साथ किया। पुजारा का शानदार फॉर्म रॉयल लंदन कप में भी जारी रहा, जहां उन्‍होंने चोटिल टॉम हैन्‍स की गैरमौजूदगी में टीम की कप्‍तानी की और ससेक्‍स को सेमीफाइनल में पहुंचाया। रॉयल लंदन कप के 9 मैचों में भारतीय बल्‍लेबाज ने 89.14 की औसत और 111.62 की औसत से रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रन रहा। भारतीय बल्‍लेबाज ने आखिरी बार बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेला था, जहां उन्‍होंने पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 13 और 66 रन बनाए थे।