भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के जड़े। दूसरी तरफ पुजारा ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। मैच के बाद उन्होंने पंत की इस बेहतरीन पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने चेतेश्वर पुजारा से एक अहम सवाल पूछा। उन्होंने पुजारा से पूछा कि जब पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे तो तब क्या उन्होंने पंत को ज्यादा आक्रामक शॉट खेलने से रोकने की कोशिश की थी। इस पर पुजारा ने कहा,मैं हर गेंद के बाद ऋषभ पंत से बात कर रहा था, लेकिन मैंने उन्हें कभी शॉट्स खेलने से नहीं रोका। जिस अंदाज में वो बैटिंग कर रहे थे वो परिस्थितियों के हिसाब से जरुरी भी था। क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बन रहा था। मेरे हिसाब से जरुरत नहीं थी कि मैं उनके अटैकिंग गेम को रोकूं। हालांकि दो या तीन ऐसे मौके आए जब मैंने उनसे थोड़ा संभलकर खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने को कहा, क्योंकि उस वक्त ज्यादा रिस्क उठाने की जरुरत नहीं थी। जब कभी इस तरह की स्थिति आई तभी मैंने उन्हें रोका। इसके अलावा मैंने उन्हें शॉट्स खेलने से मना नहीं किया क्योंकि वो काफी अच्छी लय में दिख रहे थे।ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैंचेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने बनाया सिडनी टेस्ट मैच में रिकॉर्डआपको बता दें कि ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की तरफ से किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की।Highest 4th Wkts partnership for India in 4th Innings :-•Rishabh Pant & Pujara - 148 vs AUS at SCG.•Rusi Modi & Hazare - 139 vs WI at Mumbai.#INDvAUS— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 11, 2021ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज गेंदबाज चौथे टेस्ट मैच से बाहर