ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने हमेशा की तरह चेन्नई टेस्ट मैच में भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को पीछे धकेल दिया। उनके साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खड़े हुए थे। ऋषभ पन्त के साथ खेलने को लेकर चेतेश्वर पुजारा का बयान आया है। चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि पन्त के साथ खेलना अच्छा लगता है लेकिन उन्हें अभी काफी चीजें सीखनी होगी।मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पन्त के साथ हुई शतकीय साझेदारी का जिक्र किया। पुजारा ने कहा कि हम बीच में बात कर रहे थे और वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर चार्ज कर रहे थे। पन्त को अभी यह सीखना होगा कि कौन सी गेंद को मारना है और कौन सी गेंद पर रुकना है। पुजारा ने यह भी कहा कि पन्त के साथ खेलते हुए अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि धीरे-धीरे पन्त की परिपक्वता बढ़ रही है।ऋषभ पन्त ने खेली थी तूफानी पारीचेन्नई टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम के 4 विकेट महज 73 रन पर गिर गए थे उस समय ऋषभ पन्त बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने अपना तूफानी अंदाज एक बार फिर दिखाया। इंग्लिश गेंदबाज जैक लीच को निशाना बनाते हुए पन्त ने उनको चार छक्के जड़े। तेजी से खेलते हुए पन्त ने पुजारा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पन्त ने 91 रन की पारी के लिए महज 88 गेंदों का सामना किया।🗣️🗣️ ‘I love batting with @RishabhPant17.'@cheteshwar1 speaks about how much he enjoys batting with the #TeamIndia wicketkeeper-batsman. 👌👌 @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/5aiF4aJhSx— BCCI (@BCCI) February 7, 2021दूसरे छोर पर खड़े पुजारा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन उनका एक शॉट शॉर्ट लेग के फील्डर से हेलमेट से टकराकर दूसरे फील्डर के हाथों में चला गया और वह 73 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 257 रन रहा।