भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने पसंदीदा फुटबॉल क्‍लब के नाम का खुलासा किया है। पुजारा हाल ही में इंग्‍लैंड (England Cricket team) में रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London odi cup) खेलकर भारत लौटे हैं।इंग्‍लैंड में रहते समय पुजारा ने अपने पसंदीदा फुटबॉल क्‍लब के नाम का खुलासा किया था। लीग के कुछ खिलाड़‍ियों से बातचीत करते हुए पुजारा ने बताया कि प्रीमियर लीग में उनका पसंदीदा क्‍लब मैनचेस्‍टर यूनाइटेड था।पुजारा ने इस दौरान ब्राइटन एंड होव एलबियन फुटबॉल क्‍लब की आधिकारिक जर्सी के साथ फोटो खिचाई, जो कि अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है। भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'अगर आप मुझसे मेरा निजी पसंदीदा टीम के बारे में पूछे तो मैं मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को फॉलो करता हूं। भारतीय क्रिकेट टीम में प्रत्‍येक खिलाड़ी की अपनी पसंदीदा टीम है। मगर वो खेल को फॉलो करते हैं। हां उन्‍हें फुटबॉल से प्‍यार है और हमारे देश में प्रीमियर लीग देखने के लिए लोग जल्‍दी भी उठते हैं।'प्रीमियर लीग भारत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने पुजारा का बातचीत करते हुए वीडियो पोस्‍ट किया और लिखा, 'मेरी पसंदीदा टीम मैनचेस्‍टर यूनाइटेड है। चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम में प्रीमियर लीग की दीवानगी के बारे में बताया।'Premier League India@PLforIndia"My favourite team is @ManUtd" @cheteshwar1 on the fandom of the #PL in the @BCCI camp92544"My favourite team is @ManUtd" @cheteshwar1 on the fandom of the #PL in the @BCCI camp https://t.co/EmWwTkI9y5हालांकि, ट्विटर यूजर्स ने चेतेश्वर पुजारा का मजाक उड़ाया। दरअसल, पुजारा ने कहा था कि भारत में लोग जल्‍दी उठकर प्रीमियर लीग देखते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'जल्‍दी उठते हैं? यह प्रीमियर लीग मैच के लिए कब हुआ।'उल्‍लेखनीय है कि प्रीमियर लीग के मुकाबले भारत में प्राइम टाइम स्‍लॉट में होते हैं। कुछ ही मुकाबलों का प्रसारण देर रात होता है। जल्दी सुबह वाले मुकाबले दुर्लभ ही होते हैं। इन मैचों का तो प्रसारण भी नहीं होता। भारत के समय को देखते हुए इन मुकाबलों का प्रसारण नहीं होता। ट्विटर यूजर्स ने पुजारा का मजाक उड़ाया।