चेतेश्वर पुजारा को भारतीय क्रिकेट की नई वॉल कहते हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ से चेतेश्वर पुजारा की तुलना नहीं हो सकती लेकिन तकनीक के मामले में चेतेश्वर पुजारा भी अच्छे हैं। चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वहां गए हुए हैं। भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू किया है और अब चेतेश्वर पुजारा के प्रैक्टिस का वीडियो भी सामने आ गया है।बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अभ्यास का वीडियो साझा किया जिसमें चेतेश्वर पुजारा डिफेंसिव शॉट जड़ते हुए दिखाई देते हैं। चेतेश्वर पुजारा बड़ी आसानी और सहजता से अपनी तकनीक को दर्शा रहे हैं और रक्षात्मक शॉट के लिए तैयारी करते हुए नजर आए हैं।पिछली बार चेतेश्वर पुजारा रहे बेहतरीनपिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोला था। विराट कोहली उस समय ज्यादा सफल नहीं रहे थे लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई और तीन शतक जड़े। पुजारा ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले चार टेस्ट में से तीन में शतक जड़े। पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारियां खेली।The wait is over. @cheteshwar1 is back in the nets and is back to doing what he loves the most. Bowlers be prepared for a long workout. #TeamIndia pic.twitter.com/uAKEBE9PQf— BCCI (@BCCI) November 19, 2020इस बार भी चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। विराट कोहली एडिलेड में पहला टेस्ट मुकाबला खेलने के बाद स्वदेश लौट आएँगे। अनुष्का शर्मा बच्चे को जन्म देगी इसलिए विराट कोहली वापस आएँगे। इस स्थिति में टीम को तीन टेस्ट मैच बिना कोहली के ही खेलने होंगे और टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पूरा भार चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर ही होगा। हालांकि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी टीम में रहेंगे लेकिन नम्बर तीन पर खेलते हुए पुजारा को बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी। यही वजह है कि पुजारा खुद को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढालने का प्रयास कर रहे हैं। अगले महीने 17 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। यह एक डे-नाईट मुकाबला होगा।