भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की है जिसे देखकर हर कोई उनका फैन बन रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर फेमस छोटे मियां ने भी सूर्युकमार की नकल की है जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर खुद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कुछ अनोखे शॉट्स खेले थे जो काफी वायरल हुए थे। वो स्टंप्स की बाईं तरफ जाकर जबरदस्त शॉट खेल रहे थे और उनसे उन्हें बाउंड्री और छक्के मिल रहे थे। उनके उन्हीं शॉट्स की छोटे मियां वीडियो में नक़ल करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल, छोटे मियां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो सूर्यकुमार की स्टाइल में बल्लेबाजी करते और बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। यहां तक की वो एक हाथ में कप लेकर दूसरे हाथ से आसानी से शॉट मार रहे हैं। इसके बाद आखिरी गेंद पर बल्ला किनारे रख वो स्टंप से ही गेंद मारने लग जाते हैं। यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखाभाउ की बैटिंग देखने के बाद मैं। View this post on Instagram Instagram Postउनकी यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनका कहना है कि सूर्यकुमार ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की थी और वो सूर्या की अच्छी नकल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस आखिरी गेंद पर छोटे मियां द्वारा किए गए एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि खुद हरभजन सिंह ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और ट्विटर वीडियो वाले ट्वीट को कोट करते हंसने वाले इमोजी ट्वीट किये हैं। Harbhajan Turbanator@harbhajan_singh twitter.com/avinasharya09/…Avinash Aryan@AvinashArya09Surya Bhau nowadays: Video credit : Chhote Miyan425882595Surya Bhau nowadays: Video credit : Chhote Miyan https://t.co/UzZiQyeWhd😂😂👌 twitter.com/avinasharya09/…बता दें, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। इस मैच में सूर्यकुमार ने धुआंधार बैटिंग की थी। उन्होंने केवल 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान कुछ जबरदस्त शॉट भी लगाए थे।