कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बताया असुरक्षित, BCCI की बढ़ी परेशानी; वर्ल्ड कप के मुकाबले करने पड़ सकते हैं शिफ्ट

Neeraj
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Kolkata Knight Riders - Source: Getty

Chinnaswamy Stadium declared unsafe after RCB stampede: 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति जॉन माइकल कुन्हा आयोग जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि स्टेडियम बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए सुरक्षित नहीं है।

Ad

आयोग की रिपोर्ट के बाद साल के अंत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के मैच के साथ कुछ बड़े मैच पर भी संदेहजनक स्थिति पैदा हो गई है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चिंता भी बढ़ गई है। बोर्ड को अब वर्ल्ड कप के मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बारे में सोचना पड़ सकता है।

Ad

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी की टीम ने जीता था। इसके बाद खिताब जीतने के जश्न में शामिल होने के लिए स्टेडियम के पास फैंस का जमावड़ा लगा था। इसी दौरान वहां भगदड़ मचने से 11 फैंस की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।

क्या कहती है आयोग की रिपोर्ट?

पीटीआई को दिए एक बयान में आयोग ने चिन्मास्वामी को असुरक्षित बताया। उन्होंने कहा,

"स्टेडियम की डिजाइन और संरचना स्वाभाविक रूप से सामूहिक समारोहों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है।"

गौरतलब है कि आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि स्टेडियम में उच्च-उपस्थिति वाले कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने से सार्वजनिक सुरक्षा, शहरी गतिशीलता और आपातकालीन तैयारियों के लिए अस्वीकार्य जोखिम वाली स्थिति पैदा हो सकती है।

महिला वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी पर मंडराया खतरा

इस साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके शुरूआती मैच और सेमीफाइनल मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। राज्य सरकार द्वारा आयोग की बात मान लेने से उन मैचों पर प्रभाव पड़ सकता है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने अगले महीने होने वाले इस साल के महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पहले ही फैंस के बिना आयोजित करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि आयोग ने सिफारिश की है कि स्टेडियम अधिकारी उन टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार करें जिनसे बड़ी भीड़ आने की उम्मीद है। इस तरह के आयोजन ऐसे स्थानों पर हों, जो फैंस की बड़ी संख्या के लिए अनुकूल हैं। आयोग ने भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचने के लिए कुछ सुझाव भी दिए है जिसमें एंट्री और एक्जिट गेट में सुधार करना शामिल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications