स्‍टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने किया बड़ा खुलासा, करियर को लेकर बोली बड़ी बात

Britain Cricket England Australia Ashes
स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने हाल ही में संपन्‍न एशेज सीरीज (Ashes Series) के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया। ब्रॉड ने 17 साल तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला और करियर में कुल 847 विकेट लिए।

Ad

गेंदबाजी में कमाल करने वाले स्‍टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने एक बड़ा खुलासा किया है। क्रिस ब्रॉड ने कहा कि स्‍टुअर्ट ने अपना करियर बतौर बल्‍लेबाज शुरू किया था और लेस्‍टरशायर काउंटी टीम ने उनकी गेंदबाजी शैली को पहचाना था।

पता हो कि ब्रॉड ने 2005 में इंग्‍लैंड के घरेलू क्रिकेट में अपना फर्स्‍ट क्‍लास और लिस्‍ट ए क्रिकेट डेब्‍यू किया था। अगले ही साल ब्रॉड को वनडे और टी20 में इंग्‍लैंड का प्रत‍िनिधित्‍व करने का मौका मिला। 2007 में ब्रॉड ने माइकल वॉन की कप्‍तानी में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया।

क्रिस ब्रॉड के हवाले से बीबीसी ईस्‍ट मिडलैंड्स टुडे ने कहा, 'स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने बल्‍लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन लेस्‍टरशायर ने देखा कि उसमें गेंदबाजी की क्षमता है और उन्‍होंने इस लड़के को बढ़ाया, जिसका कद 6 फुट 6 इंच था। वो बहुत तेजी से दूसरे छोर पर पहुंच जाता था। स्‍टुअर्ट का गेंद पर शुरुआत से ही नियंत्रण अच्‍छा था, उसकी लाइन लेंथ अच्‍छी थी और सभी उससे प्रभावित थे।'

क्रिस ब्रॉड ने आगे कहा, 'ग्रेस रोड पर फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलने से लेकर द ओवल तक स्‍टुअर्ट ने खेल के हर पल का आनंद उठाया। लेस्‍टरशायर के लिए खेलने के जल्‍द बाद ही उसे इंग्‍लैंड के लिए खेलने का मौका मिला और फिर उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने इतने सालों तक अपनी प्रगति को बरकरार रखा, जो कि शानदार है।'

अगर ब्रॉड के बल्‍लेबाजी कर‍ियर पर गौर करें तो उन्‍होंने 167 टेस्‍ट में एक शतक और 13 अर्धशतक सहित 3662 रन बनाए हैं। वहीं 121 वनडे में उन्‍होंने 529 रन बनाए। ब्रॉड ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 56 मैचों में 118 रन बनाए। स्‍टुअर्ट ब्रॉड के गेंदबाजी आंकड़ें बेमिसाल हैं। उन्‍होंने टेस्‍ट में 604, वनडे में 178 और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications