यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) इस समय भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में गुजरात जायंट्स की टीम से हिस्सा ले रहे हैं। वह काफी मस्त मौला क्रिकेटर हैं और अपने हर पल का पूरा आनंद उठाते हैं। इस बीच भारत में टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नवरात्रि के कार्यक्रम में डांस करते हुए दिख रहे हैं। वह कलाकारों के साथ डांस का पूरा मजा उठाते हुए दिख रहे हैं।दरअसल, इस समय पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि की धूम है। इस मौके पर गेल ने अपनी टीम गुजरात जायंट्स के साथी खिलाड़ियों के साथ नवरात्रि का त्योहार मनाया और जमकर मस्ती की। गुजरात जायंट्स की टीम ने गेल के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'गेल ढोल की धाप पर डांस करके नवरात्रि मनाते हुए।'Gujarat Giants@GujaratGiantsThe Universe Boss @henrygayle dancing on the dhol beats to celebrate Navratri! @llct20 @AdaniSportsline #GarjegaGujarat #LLCT20 #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #Adani #cricketlovers #cricketfans #indiancricket #cricketfever #cricketlife #T20 #BCCI #cricket6811The Universe Boss @henrygayle dancing on the dhol beats to celebrate Navratri! 🔥😍@llct20 @AdaniSportsline #GarjegaGujarat #LLCT20 #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #Adani #cricketlovers #cricketfans #indiancricket #cricketfever #cricketlife #T20 #BCCI #cricket https://t.co/Cv3GbcZlE6गेल लाल कुर्ते में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में गेल के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले गुजरात जायंट्स के कोच वेंकटेश प्रसाद भी डांडिया करते हुए नजर आए थे।पिछले मैच में गेल ने लगाया था अर्धशतक गुजरात जायंट्स को अपने पिछले मैच में भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में गेल ने 40 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी। गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भीलवाड़ा ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस हार के बाद भी गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है।गुजरात की टीम आज (03 अक्टूबर) भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। यह मैच एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल ही होगा, जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। गौरतलब हो कि इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चुकी है। लीजेंड्स लीग का फाइनल मुकाबला 05 अक्टूबर को खेला जाना है।