'Dunki' के गाने पर क्रिस गेल ने दिखाए अपने डांस मूव्स, शाहरुख खान भी तारीफ करते आये नजर, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: AwaaraHoon Twitter Snapshots
Photo Courtesy: AwaaraHoon Twitter Snapshots

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी घातक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं। वह अक्सर मैदान के अंदर और बाहर अपने डांस मूव्स के जरिये फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं जिसमें वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आगामी फिल्म 'Dunki' के एक लोकप्रिय गाने पर डांस करते दिखे।

Ad

दरअसल, शाहरुख खान के एक फैन पेज ने ट्विटर पर क्रिस गेल का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गेल 'लूट पुट गया' गाने पर किंग खान के डांस स्टेप्स को करने का प्रयास कर रहे हैं, जो एक लड़की उन्हें सिखा रही थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी अपना रिएक्शन दिया और लिखा,

और यूनिवर्स बॉस ने इसे पार्क के बाहर मारा है, केवल वही ऐसा कर सकते हैं। धन्यवाद मेरे दोस्त क्रिस गेल। हम जल्द ही मिलेंगे और लुट पुट गया गाने पर एक साथ डांस करेंगे।

गौरतलब है कि शाहरुख की ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया, जिनकी सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

दूसरी तरफ 44 वर्षीय गेल की बात करें, तो वो हाल ही में लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में खेलते हुए नजर आये थे। टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था और धाकड़ बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आया था। उन्होंने चार मैचों में 50.75 की औसत से 203 रन बनाये थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान 84 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications