टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज यूएई में हो चुका है। कई टीमें इस वक्त क्वालीफायर मुकाबले खेल रही हैं तो वहीं सुपर 12 की टीमें वॉर्म अप मुकाबले खेलने में बिजी हैं। वेस्टइंडीज और भारत ने भी सोमवार को अपने-अपने वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लिया। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। ये दोनों ही मुकाबले एक ही मैदान पर थे। इस दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय टीम के मेंटर एम एस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात की।क्रिस गेल और एम एस धोनी के बीच हुई मुलाकातसोशल मीडिया पर क्रिस गेल और एम एस धोनी के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गईं और फैंस ने इसको लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर धोनी और गेल की तस्वीर शेयर की। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा "दो लीजेंड्स और एक यादगार मोमेंट।"BCCI@BCCITwo legends 🙌One memorable moment 👏When @msdhoni & @henrygayle caught up. 👍 👍#TeamIndia #T20WorldCup11:30 AM · Oct 18, 2021498474477Two legends 🙌One memorable moment 👏When @msdhoni & @henrygayle caught up. 👍 👍#TeamIndia #T20WorldCup https://t.co/mBOyJ3oe2Kगेल और धोनी की मुलाकात के अलावा वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने भी भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने एम एस धोनी से मुलाकात की। ऋषभ पंत की भी वेस्टइंडीज के प्लेयर के साथ तस्वीर आई। वहीं भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की तस्वीर पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस के साथ आई।Windies Cricket@windiescricketNothing but good vibes & smiles in Dubai.❤😁 #MissionMaroon #T20WorldCup #WestIndies10:49 AM · Oct 18, 2021111081252Nothing but good vibes & smiles in Dubai.❤😁 #MissionMaroon #T20WorldCup #WestIndies https://t.co/6LoEMAifa1आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। इशान किशन ने 70 और के एल राहुल ने 51 रनों की धुआंधार पारियां खेली।