Chris Gayle Net Worth: द यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी धुआंधार और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक के रूप में होती हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। वे अपने देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि उनकी नेट वर्थ कितनी है, एक साल में वो कितना कमाते हैं? और कुछ अन्य चीजें।आलीशान जिंदगी जीते हैं द यूनिवर्स बॉस21 सितंबर 1979 को जमैका में पैदा हुए गेल बिंदास लाइफ स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्होंने परिवार का पेट पालने के लिए सड़कों से कचरा तक उठाया है। गेल प्लास्टिक की बोतलें खोजते थे, जिन्हें बेचकर उन्हें कुछ पैसे मिलते थे। मगर आज वह करोड़ों के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस गेल की नेटवर्थ 377 करोड़ रुपए है। क्रिकेट के अलावा वो अपनी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postक्रिस गेल ने लगभग सभी देशों की टी20 लीग में खेला और संन्यास लेने के बाद भी वह लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आ जाते हैं, जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है। गेल आईपीएल, T20 ब्लास्ट , कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में खेल चुके हैं। सोशल मीडिया से भी उनकी कमाई काफी अच्छी होती है। क्रिस गेल एक बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने जमैका में 'ट्रिपल सेंचुरी 333' नाम से एक बार खोला है। इसके अलावा वह एक रेस्तरां भी चलाते हैं।करोड़ों के घर के मालिकक्रिस गेल किंग्स्टन स्थित 3 मंजिला घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 19 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जाती है। गेल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बंगले की खासियतों के बारे में बताया था। उनके मुताबिक उनके घर पर स्ट्रिप क्लब से लेकर स्विमिंगपूल जैसी सुविधाएं हैं। गेल ने यह भी कहा था कि एक क्रिकेटर के घर पर स्ट्रिप क्लब होना ही चाहिए। वहीं, उनके कार कलेक्शन में मर्सडीज, लैम्बॉर्गिनी से लेकर लैंड क्रूजर और हार्ले डेविडसन बैड ब्वॉय तक शामिल हैं। बेंटले उनकी पसंदीदा कार है, जो सोने से कस्टमाइज की गई है और इसकी कीमत करीब 4.20 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा कुछ अन्य देशों में भी उनकी प्रॉपर्टी हैं।