'टी20 क्रिकेट में इस हार ने इंग्‍लैंड को बनाया है बेहद मजबूत'

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने 2016 वर्ल्‍ड टी20 के फाइनल में मिली हार के बाद सुधार किया
इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने 2016 वर्ल्‍ड टी20 के फाइनल में मिली हार के बाद सुधार किया

इंग्‍लैंड टीम (England Cricket team) के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) का मानना है कि 2016 वर्ल्‍ड टी20 (2016 World T20) के फाइनल में मिली हार के बाद उनकी टीम बेहतर बनी है। क्रिस जॉर्डन इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं, जिसका लक्ष्‍य इस साल खिताब जीतना है।

Ad

इंग्‍लैंड की टीम 2016 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि, वेस्‍टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्‍टोक्‍स की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्‍के जमाकर कैरेबियाई टीम को दूसरी बार टी20 विश्‍व कप का चैंपियन बनाया था। वेस्‍टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी।

क्रिस जॉर्डन ने इस बात को खारिज कर दिया कि इंग्‍लैंड की टीम अभी भी उस हार का बोझ लेकर चल रही है। स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए क्रिस जॉर्डन ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि उस हार ने हमें बहुत डरा दिया। यह खेल का हिस्‍सा है, जिंदगी का हिस्‍सा है। आप इसे लिख नहीं सकते। तब कार्लोस ने आखिरी ओवर में अविश्‍वसनीय शॉट खेले थे और हम एक टीम और ईकाई के रूप में मजबूती से इस बार आए हैं।'

जॉर्डन ने बताया कि इंग्‍लैंड के फैसला लेने की योजनाओं में तब से सुधार हुआ है, जिसका प्रमाण 2019 विश्‍व कप खिताब है। जॉर्डन ने कहा, 'मुझे याद है कि उस मैच के बाद हम दोबारा ऐसी परिस्थितियों में पड़े। मगर हमारे फैसलों में सुधार आता गया।'

जॉर्डन ने आगे कहा, 'आपने ऐसा 2019 विश्‍व कप में देखा होगा। टीम जब भी दबाव की स्थिति में आई तो खेल को थोड़ा धीमे किया और सभी को सूचित करके सही फैसले लिए गए।' जॉर्डन 2016 वर्ल्‍ड टी20 फाइनल मैच में इंग्‍लैंड का हिस्‍सा थे, लेकिन चार ओवर में विकेट नहीं ले पाए थे और 36 रन खर्च किए थे।

हालांकि, जॉर्डन ने पारी का 19वां ओवर शानदार करते हुए केवल 9 रन खर्च किए थे। उल्‍लेखनीय है कि इंग्‍लैंड की टीम टी20 विश्‍व कप 2021 में अपने अभियान की शुरूआत गत चैंपियन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ करेगी।

इंग्‍लैंड की टीम बेहद मजबूत: क्रिस जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन ने कहा कि इंग्‍लैंड की टीम बेहद मजबूत है और इस साल खिताब की दावेदार है।

जॉर्डन ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी लंबे समय से एकसाथ खेल रहे हैं तो सभी के बीच अच्‍छी केमिस्‍ट्री है। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। हमारा ध्‍यान स्‍पष्‍ट है और हम चूकि साथ खेल चुके हैं तो एक-दूसरे को खेल को जानते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications