Chris Woakes injury update: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। फील्डिंग करते वक्त उनके कंधे में चोट लग गई जिसके चलते उन्हें बीच मैच से ग्राउंड छोड़ना पड़ा। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के मुताबिक अब ओवल टेस्ट मैच में वोक्स का खेलना बेहद मुश्किल है। मैच के पहले दिन भारत ने स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। 52 रन बनाकर करुण नायर और 19 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।बाउंड्री बचाते वक्त चोटिल हुए क्रिस वोक्सइंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को करुण नायर के शॉट को बाउंड्री पर रोकने की कोशिश में कंधे में गंभीर चोट लग गई। लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए वोक्स का बैलेंस बिगड़ा और वह अपने बाएं कंधे पर जोर से गिर पड़े। गिरते ही वह दर्द में नजर आए और तुरंत अपना बायां हाथ स्वेटर में लपेटे हुए मैदान से बाहर चले गए। चोट की गंभीरता को लेकर टीम की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक बड़ी चिंता बन गई है।गस एटकिंसन ने क्रिस वोक्स की चोट पर दी अपडेटएटकिंसन की माने को तो उन्हें वोक्स की इंजरी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता पर उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए एटकिंसन ने कहा,"मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन देखने में यह ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर जब यह सीरीज़ का आखिरी मैच है। किसी भी खिलाड़ी को चोट लगना दुखद होता है। हम सभी को उम्मीद है कि यह बहुत गंभीर न हो और जो भी हो, क्रिस वोक्स को हमारी ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा।" आपको बताते चलें कि वोक्स फिलहाल मेडिकल निगरानी में हैं और उनकी चोट की गंभीरता का मूल्यांकन किया जा रहा है। इंग्लैंड की टीम को अब उनके फिटनेस अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार है। चोटिल होने से पहले वोक्स ने 14 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने इस स्पेल में 46 रन दिया था और भारतीय ओपनर के एल राहुल को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था।