Chris Woakes Likely To Miss Ashes: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। वोक्स को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी और इसके बाद वह मैच से बाहर हो गए। अब उनके कंधे की इंजरी गंभीर बताई जा रही है और इसी वजह से साल के अंत में होने वाली एशेज में भी दाएं हाथ के इस खिलाड़ी का खेलने मुश्किल ही नजर आ रहा है। वोक्स का लंबे तक बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।भारत की पहली पारी के दौरान लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री बचाने के प्रयास में क्रिस वोक्स का कन्धा जमीन से टकरा गया। इसके बाद, वह दर्द में अपने कंधे को पकड़े नजर आए। उनकी मदद के लिए फिजियो आए और फिर वोक्स मैदान के बाहर चले गए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल से पहले बता दिया था कि अब यह खिलाड़ी ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेगा और सीरीज के अंत में उनकी चोट का आकलन किया जाएगा।क्रिस वोक्स को करानी पड़ सकती है सर्जरीइंग्लिश ऑलराउंडर ने गुरुवार की शाम को स्कैन करवाया था, जिसने उनके बाएं कंधे की चोट की गंभीरता की पुष्टि की। हालांकि, उन्हें अपनी चोट की पूरी गंभीरता का पता लगाने के लिए आगे की जांच करवानी होगी। सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है और कंधे की चोट से उबरने में छह महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज में वोक्स की उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि, पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वोक्स कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए स्क्वाड में चुना जा सकता था।भारत के खिलाफ जारी सीरीज में सभी पांच मैच खेलें वाले इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज वोक्स हैं और उनकी अनुपस्थिति मेजबान टीम के लिए एक बड़ा झटका है, जो सीरीज में अपनी 2-1 की बढ़त की रक्षा या उसे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, भारत की पहली पारी में वोक्स की कमी ज्यादा महसूस नहीं हुई और गस एटकिंसन के 5 विकेट हॉल की बदौलत इंग्लैंड ने टीम इंडिया की पारी को 224 पर ही ढेर कर दिया।जवाब में इंग्लैंड को मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा और टीम 247 का स्कोर बनाकर सिर्फ 23 रनों की ही बढ़त हासिल कर पाई। स्टंप्स तक भारत ने 75/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 52 रनों की हो गई है।