Chris Woakes Ruled Out Of Oval Test: ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि प्रमुख ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। हालांकि, उस समय उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला था लेकिन अब उनके कंधे में चोट की पुष्टि हो गई है और इसी वजह से वोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि अब गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनकी कमी खलेगी।(खबर अपडेट हो रही है)